कोविड-19 के मामलों में वृद्धि की वजह से लोग घबराएं नहीं : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि की वजह से लोग घबराएं नहीं : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

कोविड-19 के मामलों में वृद्धि की वजह से लोग घबराएं नहीं : कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री
Modified Date: May 24, 2025 / 06:42 pm IST
Published Date: May 24, 2025 6:42 pm IST

बेंगलुरु, 24 मई (भाषा)कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शनिवार को लोगों से संयमित रहने और अपनी दैनिक दिनचर्या जारी रखने की अपील की।

राव ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं सभी से अपील करता हूं कि वे घबराएं नहीं, क्योंकि जब आप मीडिया में ऐसी खबरें देखते हैं कि कोविड-19 के मामले फिर बढ़ रहे हैं, तो लोग चिंतित हो जाते हैं।’’

उन्होंने मीडिया से भी स्थिति की सही तस्वीर पेश करने और कोविड-19 बीमारी की गंभीरता को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताने की अपील की, जो पांच साल पहले वैश्विक महामारी बन गई थी।

 ⁠

स्वास्थ्य मंत्री की यह अपील शुक्रवार को उनके विभाग द्वारा जारी एक बयान के मद्देनजर आई, जिसमें कहा गया था कि राज्य में कोविड-19 के 35 मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले बेंगलुरु में 32 आए हैं।

मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार सतर्क है और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई हैं।

राव ने स्पष्ट किया कि कोविड-19 से संबंधित कोई प्रतिबंध नहीं हैं और लोग स्वतंत्र रूप से कहीं भी आ जा सकते हैं।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में