पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार इजाफा जारी, अब चुकानी होगी प्रति लीटर की इतनी कीमत.. जानिए

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार इजाफा जारी, अब चुकानी होगी प्रति लीटर की इतनी कीमत.. जानिए

  •  
  • Publish Date - June 13, 2020 / 05:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 0.59 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 75.16 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल की कीमत 0.58 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 73.39 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।

पढ़ें- 16 और 17 जून को देशभर के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के …

पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित ये 4 नेत..

बता दें देश में पेट्रोल और डीजल लगातार 7वें दिन महंगा हुआ है। आज प्रमुख महानगरों में पेट्रोल की कीमतों में 59-61 पैसे और डीजल की कीमतों में 50-60 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। स्थानीय बिक्री कर के आधार पर प्रत्येक राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग हैं। 

पढ़ें- सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में बड़े सुधार की कवायद, गैर मोटर वाले वाहनों के उपय…

तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के आंकड़ों के मुताबिक, मई में तेल की कुल खपत 1.465 करोड़ टन रही, जो अप्रैल के मुकाबले 47.4 फीसदी ज्यादा है। लेकिन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में यह मांग 23.3 फीसदी कम है।