पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और इजाफा, मुंबई में 88 रुपए पार | Petrol-Diesel Rates :

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और इजाफा, मुंबई में 88 रुपए पार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और इजाफा, मुंबई में 88 रुपए पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 11, 2018/7:04 am IST

नई दिल्‍लीदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को भी इजाफा हुआ। मंगलवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे की वृद्धि हुई, इससे दिल्ली में पेट्रोल अब 80.87 रुप प्रति लीटर पर है। इसी तरह डीजल में भी 14 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है। डीजल अब दिल्ली में 72.97 रुप प्रति लीटर पर है। वहीं मुंबई में 14 पैसे की वृद्धि के बाद पेट्रोल अब 88.26 रुप प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि डीजल में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़त होने के बाद यह 77.47 रुप प्रति लीटर की रिकॉर्ड कीमत पर पहुंच गया है।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दामों ने सोमवार को ही रिकार्ड तोड़ा था। सोमवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के बाद 80.73 रुप प्रति लीटर पर पहुंच गया था जबकि डीजल 22 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 72.83 रुप प्रति लीटर था

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर, हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने मार गिराए दो आतंकी

विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने के आसार नहीं है बल्कि ये अभी और ऊपर जा सकते है। इसके पीछे बड़ा कारण रुप में गिरावट है। इसके कारण ही तेल कंपनियां मजबूरी में कीमतें बढ़ा रही हैं। कंपनियां डॉलर में तेल का भुगतान करती हैं, जिसकी वजह उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए तेल की कीमतों को बढ़ाना पड़ रहा है

 

वेब डेस्क, IBC24