PF Account Balance (EPFO) : पीएफ बैलेंस चेक करना हुआ अब बहुत ही आसान.. घर बैठे मिनटों में चेक कर सकते हैं अपने पीएफ खाते में जमा राशि

Checking PF balance has become very easy now.. You can check the amount deposited in your PF account in minutes sitting at home

PF Account Balance (EPFO) : पीएफ बैलेंस चेक करना हुआ अब बहुत ही आसान.. घर बैठे मिनटों में चेक कर सकते हैं अपने पीएफ खाते में जमा राशि

PF Account Balance (EPFO)

Modified Date: August 19, 2025 / 05:32 pm IST
Published Date: August 19, 2025 5:32 pm IST

PF Account Balance (EPFO) : पीएफ (PF) खाता, जिसे भविष्य निधि खाता भी कहा जाता है, एक सेवानिवृत्ति बचत योजना है जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों योगदान करते हैं। यह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा प्रशासित होता है।

देश में नौकरी करने वाले अधिकांश लोगों का पीएफ खाता होता है। पीएफ खाता भी ठीक उसी प्रकार कार्य करता है जैसे की सेविंग अथवा बचत खाता। इसमें हर महीने सैलरी से एक हिस्सा काटकर जमा किया जाता है। उतनी ही रकम कंपनी की ओर से भी जमा की जाती है। जो आगे चलकर एक बड़ा फंड बनाती है। बहुत से लोगों को पता नहीं होता कि उनके पीएफ खाते में अब तक कितने रुपये जमा हो चुके हैं।

PF Account Balance (EPFO)

 ⁠

अगर आपको भी नहीं पता यह बात तो जान लीजिए किस तरह घर बैठे बस कुछ ही मिनटों में आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इसके लिए क्या होगी प्रक्रिया। इन स्टेप्स तो फॉलो कर के आसानी से आसानी से चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस

PF Account Balance (EPFO)

वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं पता
अगर आप अपने पीएफ बैलेंस की डिटेल जानना चाहते हैं। तो इसके लिए सबसे आसान तरीका है EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login पर जाकर चेक करना यहां आपको सिर्फ अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होता है।

इसके बाद Our Services सेक्शन में जाकर Member Passbook ऑप्शन चुनना होता है। यहां आपके पीएफ खाते की पूरी जानकारी दिख जाती है। जैसे अब तक कितने रुपये जमा हुए आपके और कंपनी के योगदान की रकम कितनी है और कब-कब पैसा जमा हुआ है। आप इस प्रोसेस को आराम से फोन या लैपटाॅप के जरिए कंप्लीट कर सकते हैं।

PF Account Balance (EPFO)

मिस्ड कॉल के द्वारा पता कर सकते हैं पीएफ बैलेंस
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें।
  • कॉल अपने आप कट जाएगी और आपको SMS के माध्यम से PF बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
  • यह भी ध्यान रखें कि आपका UAN आपके बैंक खाते, पैन और आधार से लिंक होना चाहिए।

इसके कुछ ही सेकंड बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा। जिसमें आपके खाते का बैलेंस और लेटेस्ट अपडेट की जानकारी होगी। आपको बता दें इसके लिए कोई एक्सट्रा चार्ज भी नहीं लगता है।

PF Account Balance (EPFO)

SMS के द्वारा पता कर सकते हैं पीएफ बैलेंस
पीएफ बैलेंस जानने का एक और आसान तरीका है एसएमएस सर्विस।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर “EPFOHO UAN LAN” (LAN आपकी पसंदीदा भाषा का पहला तीन अक्षर है, जैसे हिंदी के लिए HIN) लिखकर भेजें।
  • उदाहरण के लिए, यदि आप हिंदी में जानकारी चाहते हैं, तो “EPFOHO UAN HIN” लिखकर भेजें।
  • यह ध्यान रखें कि आपका UAN आपके बैंक खाते, पैन और आधार से लिंक होना चाहिए।

DigiLocker ऐप के द्वारा भी चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस
DigiLocker ऐप
में अपना EPFO अकाउंट लिंक करके भी PF बैलेंस चेक किया जा सकता है।
इसके लिए, आपको DigiLocker ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपना EPFO अकाउंट लिंक करना होगा।
फिर, आप EPFO सेक्शन में जाकर अपनी पासबुक देख सकते हैं और PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इनमें से किसी भी तरीके का उपयोग करके, आप आसानी से अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।

———

Read more : यहाँ पढ़ें

Ayushman Card Missing : अब आयुष्मान कार्ड गुम हो जाने के बाद भी करवा सकते हैं फ्री में इलाज.. जानिये किन किन डाक्यूमेंट्स की होगी ज़रूरत

Ways to Find Hidden Camera : होटल रूम में रुकने से पहले इन आसान तरीकों से जाने कहीं रूम में हिडन कैमरा तो नहीं? प्राइवेसी का रखें ध्यान

Railway Luggage Rule : अब ट्रेन में भी ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा भारी भरकम चार्ज.. जान लें की किस कोच में कितना वजन ले जा सकते हैं?


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.