प्रदूषण में कमी के बीच दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के तीसरे चरण के प्रतिबंध हटाए गए
प्रदूषण में कमी के बीच दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के तीसरे चरण के प्रतिबंध हटाए गए
नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र के आयोग ने सोमवार को अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण प्रदूषण में कमी आने के बीच ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (ग्रैप) के चरण तीन के तहत लागू प्रतिबंधों को हटा दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
प्रदूषक तत्वों के छितराव के लिए अनुकूल परिस्थितियों के बीच दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के स्तर से नीचे चला गया, जिसके कारण वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रैप के चरण तीन के तहत लागू प्रतिबंधों को हटा दिया।
ग्रैप के तीसरे चरण में गैर-ज़रूरी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाया जाता है। इसके तहत पांचवीं कक्षा तक की कक्षाओं को ‘हाइब्रिड मोड’ में स्थानांतरित करना होता है। माता-पिता और छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं चुनने का विकल्प होता है।
चरण तीन के अंतर्गत, दिल्ली और आसपास के एनसीआर जिलों में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल कारों का उपयोग प्रतिबंधित होता है।
भाषा नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



