सट्टेबाजी ऐप्स के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर

सट्टेबाजी ऐप्स के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर

सट्टेबाजी ऐप्स के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर
Modified Date: March 25, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: March 25, 2025 10:36 pm IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) युवाओं पर सट्टेबाजी ऐप के विनाशकारी प्रभाव का हवाला देते हुए उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर करके उन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया है।

यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि के. ए. पॉल द्वारा दायर जनहित याचिका में क्रिकेटर और बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय अभिनेताओं सहित मशहूर हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। इसके अनुसार इन मशहूर हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई सट्टेबाजी मंचों का समर्थन करके ‘‘अपने प्रशंसकों को गुमराह करने और हानिकारक व्यवहार को प्रोत्साहित करने’’ के लिए करने का अनुरोध किया गया है।

इसमें कहा गया है कि पॉल ने केंद्र सरकार से सभी जुआ और सट्टेबाजी ऐप पर प्रतिबंध लगाने और उनके खिलाफ कड़े कानून लाने के लिए निर्णायक कार्रवाई करने का भी आग्रह किया।

 ⁠

विज्ञप्ति के अनुसार, पॉल ने मंगलवार को यहां आंध्र भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि ऑनलाइन जुआ से जुड़ी आत्महत्याओं में चिंताजनक वृद्धि हुई है।

इसमें कहा गया है कि पॉल ने मशहूर हस्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें ‘रोल मॉडल’ माना जाता है, लेकिन वे ऐसे मंचों का समर्थन कर रहे हैं जो जीवन को नष्ट कर रहे हैं।

भाषा

अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में