राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में कार्यरत रहे युवाओं से धरनास्थल पर मिलने पहुंचे पायलट

राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में कार्यरत रहे युवाओं से धरनास्थल पर मिलने पहुंचे पायलट

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2024 / 05:46 PM IST
,
Published Date: January 19, 2024 5:46 pm IST
राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में कार्यरत रहे युवाओं से धरनास्थल पर मिलने पहुंचे पायलट

जयपुर, 19 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता सचिन पायलट शुक्रवार को शहीद स्मारक पर धरना दे रहे राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में कार्यरत रहे युवाओं से मिलने पहुंचे।

इस अवसर पर पायलट ने कहा कि राज्य की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार युवाओं से रोजगार छीन रही है।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम बंद करने की घोषणा की है। इसके विरोध में इस कार्यक्रम में कार्यरत रहे युवा यहां धरना दे रहे हैं।

पायलट शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे युवाओं के साथ बैठे। उन्होंने राज्य सरकार की योजना को बंद करने की कार्रवाई को प्रतिशोध की भावना से उठाया गया कदम बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों के रोजगार खत्म करके नौकरियां कम करने का जो काम हो रहा है, उसका हम सब विरोध करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि सरकार योजना के नाम, नियम शर्तें बदलना चाहती है या प्रावधानों में बदलाव करना चाहती है तो इन सब के लिए चर्चा करे, कोई दिक्कत नहीं है लेकिन पढ़े लिखे शिक्षित नौजवान …जिनको रोजगार पहले से ही मिला हुआ है उनसे आप रोजगार छीन लें.. मैं इसको गलत कदम मानता हूं।’’

उन्होंने कहा कि सरकार को आगे आकर इन लोगों से चर्चा करनी चाहिए ।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज इन सभी नौजवानों की मांगों का समर्थन देने के लिए यहां पर आया हूं और उम्मीद करता हूं कि सरकार विवेक का इस्तेमाल करके इन लोगों की नौकरी बहाल करेगी।’’

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सदन व बाहर उठाया जाएगा क्योंकि जहां-जहां नौजवानों के साथ नाइंसाफी हुई है कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बात रखी है चाहे वह सत्ता में हो या विपक्ष में हो। उन्होंने कहा कि यह ऐसे मुद्दे हैं जिस पर पार्टी कोई समझौता नहीं कर सकती।

भाषा कुंज पृथ्वी अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)