Plane crashes at Ahmedabad Airport: गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसा.. टेकऑफ के दौरान हुआ क्रैश, सामने आया खौफनाक वीडियो, आप भी देखें
यह विमान एयरपोर्ट से 15 किमी दूर किसी रिहायशी क्षेत्र में क्रैश हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Ahmedabad Plane Crash || Image- અગ્નિ_અસ્ત્ર file
- अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया विमान हादसे का शिकार, 242 यात्री सवार।
- विमान एयरपोर्ट से 15 किमी दूर रिहायशी क्षेत्र में क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू।
- धुएं के गुबार के बीच राहत कार्य जारी, अस्पतालों में अलर्ट, फायर ब्रिगेड मौके पर।
Plane crashes at Ahmedabad Airport Live Video: अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में एक बड़े विमान हादसे की खबर सामने आ रही है। विमान में करीब दो सौ से ज्यादा यात्री सवार थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एयर इण्डिया का यह विमान अहमदाबाद से लन्दन के लिए उड़ान भरने वाला था, इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। विमान में करीब 242 लोग सवार थे। सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े हिस्से से धुंआ उठ रहा है। इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है इसकी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि यह विमान एयरपोर्ट से 15 किमी दूर किसी रिहायशी क्षेत्र में क्रैश हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को घटनास्थल की तरफ डिपोर्ट किया गया है।
An Air India plane with 242 passengers onboard has crashed in Gujarat’s Ahmedabad, confirms the State Police Control Room
More details awaited pic.twitter.com/RPAYU8KfUM
— ANI (@ANI) June 12, 2025
अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लैन क्रेश , टेक ऑफ के दौरान हुआ हादसा#BREAKING #AirIndia #planecrash pic.twitter.com/ImB7TTd6wm
— Yash Bodai (@journalistyash) June 12, 2025
-અમદાવાદમાં પ્લેન ક્રેશ
-ફાયક વીભાગે આપી પ્રાથમિક જાણકારી
-એરપોર્ટપર પ્લેન ક્રેસની ઘટના બની
-ફાયર વિભાગ ઘટનાસ્થળે જવા રવાના#Ahmedabad #PlaneCrash #BreakingNews #AirportEmergency #FireDepartment #AviationAlert #AirIndia #AhmedabadAirPort #EmergencyResponse #GujaratFirst pic.twitter.com/U1rUGgAV79— Gujarat First (@GujaratFirst) June 12, 2025

Facebook



