दिल्ली विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा पौधारोपण

दिल्ली विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा पौधारोपण

  •  
  • Publish Date - August 7, 2021 / 04:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने शनिवार को घोषणा की कि आने वाले अकादमिक सत्र से पौधारोपण विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा और विश्वविद्यालय के छात्र जलवायु योद्धा होंगे।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि यह स्नातक, स्नातकोत्तर और एम.फिल/पीएच.डी स्तरों पर लागू होगा।

उन्होंने कहा कि संबंधित कॉलेजों, केंद्रों और विभागों द्वारा कार्यक्रम की वैज्ञानिक रूप से निगरानी और मूल्यांकन किया जाएगा।

जोशी ने कहा, ”लाखों उपयुक्त पेड़ लगाना और एक प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना सबसे अच्छे तरीकों में से एक है और इसे छात्रों की व्यापक भागीदारी के माध्यम से तेजी से प्राप्त किया जा सकता है। हर साल, देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय पढ़ने आते हैं और वे हमारे जलवायु योद्धा होंगे।”

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश