SarkarOnIBC24 : बचपन यादकर भावुक हुए PM, कार्य्रकम के बीच खामोश हुए मोदी
PM Modi Emotional Video : जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए। वो करीब 12 सेकेंड तक खामोश रहे। पीएम ने कहा कि
PM Modi Emotional Video
नई दिल्ली : PM Modi Emotional Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में अटल अभियान के तहत 1 हजार 201 करोड़ रुपए की 7 परियोजनाओं का भूमि-पूजन किया। पीएम मोदी ने आवास योजना के तहत कुछ लोगों को घर की चाबी भी सौंपी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा- पहले की सरकार सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा लगाती रही, लेकिन गरीबी नहीं हटी। लेकिन जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए। वो करीब 12 सेकेंड तक खामोश रहे। पीएम ने कहा कि ‘मैंने सोचा काश मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता’। PM इस दौरान भावुक हो गए और 12 सेकेंड तक चुप रहे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



