नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ वोट हासिल करने के लिए खुद को ‘चाय वाला’ बताने का नाटक करते हैं।
उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने कभी चाय बनाई है?
खरगे ने मनरेगा के विषय पर कांग्रेस के प्रकोष्ठ ‘रचनात्मक कांग्रेस’ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, ‘‘देश को दो लोग चलाते हैं- नरेन्द्र मोदी और अमित शाह। ये देश के लिए काम नहीं करते, सिर्फ चुनाव प्रचार में घूमते हैं। मोदी जी कहते हैं कि बुलेट ट्रेन लाएंगे, लेकिन बुलेट ट्रेन तो दूर की बात है, ये नई पटरियां तक नहीं बिछा पाए।’’
खरगे ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ये (प्रधानमंत्री) गरीबों के लिए कोई काम तो कर नहीं पाए, पर हर जगह (ट्रेन को) हरी झंडी दिखाने पहुंच जाते हैं। इन्होंने कभी मजदूरी की होती तो मजदूरों का दर्द पता चलता।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘वोट लेने के लिए हमेशा कहते हैं कि मैं चाय वाला हूं, क्या कभी चाय बनाई? कभी रेल के डिब्बे में केतली लेकर घूमकर चाय पिलाई? यह सब वोट लेने के लिए कहते हैं। यह सब इनका नाटक है।’’
भाषा हक
हक नरेश
नरेश