Ujjain Violence News Today: विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक के हमले के बाद उज्जैन में हिंसक झड़प, भारी पुलिस बल तैनात, बाजारों को कराया गया बंद / Image: IBC24
उज्जैन: Ujjain Violence News Today शहर के तराना कस्बे में गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया। विवाद के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी 11 बसों में तोड़-फोड़ कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस प्रशासन को बड़ी संख्या में बल तैनात करना पड़ा। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Ujjain Violence News Today विवाद की शुरुआत उस समय हुई, जब एक पक्ष के लोगों ने विश्व हिंदू परिषद के एक प्रचारक और उसके एक साथी के साथ मारपीट कर दी। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल तराना अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उज्जैन रेफर कर दिया गया। मारपीट की सूचना फैलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और तराना थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थिति के और बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और इलाके में गश्त बढ़ा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम को कुछ उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी बसों पर पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे 11 बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
हिंदूवादी कार्यकर्ता प्रणव मित्तल ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता सोहेल ठाकुर और रजत ठाकुर के साथ हुई मारपीट के बाद ही पूरे इलाके में तनाव फैल गया। मामले में एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और तराना में स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में भारी बल तैनात कर दिया है। बसों में तोड़-फोड़ और मारपीट की घटनाओं को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, वहीं वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।