प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया |

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

:   Modified Date:  February 24, 2023 / 05:04 PM IST, Published Date : February 24, 2023/5:04 pm IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

उन्होंने इस दुर्घटना के पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।

ज्ञात हो कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक पिकअप वैन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में चार बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई है और 12 अन्य घायल हो गये।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल लोग जल्द स्वस्थ हों।’’

उन्होंने कहा कि इस हादसे में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी तथा घायल लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)