प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया
Modified Date: December 20, 2025 / 03:54 pm IST
Published Date: December 20, 2025 3:54 pm IST

गुवाहाटी, 20 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलजीबीआईए) के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया।

एकीकृत टर्मिनल दो भवन को प्रति वर्ष 1.31 करोड़ यात्रियों की आवाजाही के हिसाब से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री ने 4,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए टर्मिनल का निरीक्षण भी किया।

इस हवाई अड्डे का नाम असम के पहले मुख्यमंत्री के नाम पर रखा गया है, जिनकी 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी मोदी ने हवाई अड्डे के बाहर किया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि परियोजना की कुल लागत 5,000 करोड़ रुपये है, जिसमें रखरखाव, मरम्मत सुविधाओं के लिए विशेष रूप से 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस हवाई अड्डे का उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत के लिए एक प्रमुख विमानन केंद्र और दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार बनना है। अधिकारियों ने बताया कि नए टर्मिनल का क्षेत्रफल 1,40,000 वर्ग मीटर है और इसका डिज़ाइन असम की समृद्ध जैव विविधता और सांस्कृतिक विरासत से प्रेरित है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में