पीएम मोदी ने वर्जीनिया में भारतीय समुदाय को किया संबोधित | PM Modi addresses Indian community in Virginia

पीएम मोदी ने वर्जीनिया में भारतीय समुदाय को किया संबोधित

पीएम मोदी ने वर्जीनिया में भारतीय समुदाय को किया संबोधित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : June 26, 2017/3:30 am IST

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के पहले दिन वर्जीनिया में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. अपनी स्पीच में उन्होंने कहा कि विदेश में वो परिवार से मिलने का आनंद महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के कार्यक्रम की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देती है। भारत में जब अच्छा होता है तो अमेरिका में भारतीय खुश होते हैं. 

मोदी ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमने पांच करोड़ गरीब परिवारों में गैस चूल्हा उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है और पीएम ने कहा, ‘भारत में सरकारें बदली गई हैं, उसका मूल कारण बेईमानी, भ्रष्टाचार रहा है। मैं यहां कहना चाहूंगा कि तीन साल में इस सरकार के ऊपर एक भी दाग नहीं लगा है।’ लेकिन सबसे अहम बात उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकवाद पर कही. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्‍ट्राइक एक ऐसी घटना थी, यदि दुनिया चाहती तो भारत के बाल नोंच लेती। हमें कटघरे में खड़ी कर सकती थी, हमसे जवाब मांगा जाता। लेकिन भारत के इतने बड़े कदम पर विश्‍व में किसी ने भी एक सवाल तक नहीं उठाया. आतंकवाद पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि पहले हम आतंकवाद की बात उठाते थे, तो विश्व के देश इसे लॉ एंड ऑर्डर की बात बताते थे. लेकिन जब खुद पर बीत रही है तब दुनिया को समझ में आ रहा है कि आतंकवाद क्या है.