मोदी संग नेतन्याहू ने अहमदाबाद में उड़ाई दोस्ती की पतंग, चलाया चरखा काता सूत

मोदी संग नेतन्याहू ने अहमदाबाद में उड़ाई दोस्ती की पतंग, चलाया चरखा काता सूत

मोदी संग नेतन्याहू ने अहमदाबाद में उड़ाई दोस्ती की पतंग, चलाया चरखा काता सूत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: January 17, 2018 8:21 am IST

अहमदाबादइजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए इस बार की भारत यात्रा बेहद खास है। अभी तीन दिन पहले ही भारत में मकर संक्रांति मनाई गई है और मकर संक्रांति पर गुजरात का पतंग उत्सव काफी मशहूर है। नेतन्याहू जब अपनी पत्नी सारा और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साबरमती आश्रम पहुंचे, तो उन्होंने पतंग उड़ाने का भी आनंद उठाया।


अब ये तो पता नहीं कि नेतन्याहू को इससे पहले पतंगबाज़ी का अनुभव था या नहीं, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी सारा के साथ पहली बार चरखा चलाने का अनुभव जरूर हासिल किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी इसी आश्रम में रहा करते थे और उनकी विरासत को यहां आज भी संजोकर रखा गया है। इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे, जिन्होंने खुद नेतन्याहू दंपति को चरखे और गांधी जी के बारे में जानकारी दी।


इतना ही नहीं, बेंजामिन नेतन्याहू पहली ही बार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो में भी शामिल हुए। सुबह जब उनका विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचा, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी उनकी अगवानी के लिए मौजूद थे।


इसके बाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम के करीब 8 किलोमीटर मार्ग में रोड शो की शक्ल में उनकी गाड़ियों का काफिला रवाना हुआ।


दोनों देशों के प्रधानमंत्री इसके बाद देव धोलेरा गांव के पास स्टार्ट अप उद्यमियों को प्रशिक्षित करने और इनोवेशन को बढ़ावा देने वाली आइ-क्रियेट संस्था का औपचारिक उद्घाटन किया और स्टार्ट अप प्रदर्शनी में भाग लिया।


साबरकांठा के वरदाड में कृषि उत्कृष्टता केंद्र का दौरा करने के बाद शाम करीब पांच बजे इजरायली प्रधानमंत्री अहमदाबाद से मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में