प्रधानमंत्री मोदी और यूएई के राष्ट्रपति ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया

प्रधानमंत्री मोदी और यूएई के राष्ट्रपति ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया

प्रधानमंत्री मोदी और यूएई के राष्ट्रपति ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया
Modified Date: July 31, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: July 31, 2025 1:37 pm IST

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से बात कर द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ बनाने पर जोर दिया। बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने फोन पर बात की और भारत तथा यूएई के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए पारस्परिक प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

बयान के अनुसार, उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई उल्लेखनीय प्रगति का मूल्यांकन किया और दोनों देशों के लोगों के साझा लाभ के लिए सहयोग को और मजबूत बनाने पर जोर दिया।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि शेख मोहम्मद ने दूसरे सबसे लंबे कार्यकाल वाले भारतीय प्रधानमंत्री बनने पर मोदी को हार्दिक बधाई दी और राष्ट्र की सेवा में उनकी निरंतर सफलता की कामना की।

भाा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में