PM Modi on Pakistan: पीएम मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट तरीके से समझा दी ये 3 बातें, कहा- हम अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट तरीके से समझा दी ये 3 बातें, PM Modi clearly explained these 3 things to Pakistan

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 08:59 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 09:18 PM IST

PM Modi Speech Today/ Image Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • बहावलपुर, मुरीदके जैसे ठिकानों पर हमलों में दर्जनों आतंकी मारे गए।
  • आतंकी जनाजों में सरकारी अफसरों की मौजूदगी ने पाकिस्तान की पोल खोल दी।

नई दिल्लीः PM Modi on Pakistan: पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब आतंक के खिलाफ भारत की नई नीति है। उन्होंने इस दौरान तीन बातें बहुत स्पष्ट तरीके से उन्होंने कही हैं। पहली तो यह कि हमला हुआ तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, हर उस जगह कार्रवाई करेंगे जहां आतंक की जड़ें निकलती हैं। दूसरा, कोई न्यूक्लियर धमकी भारत नहीं सहेगा, और तीसरा हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग अलग नहीं देखेंगे, ऑपरेशन के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना चेहरा देखा है जब मारे गए आतंकियों के जनाजे में सरकार और सेना के बड़े अफसर उमड़ पड़े। भारत के नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।

Read More : Narendra Modi On Pahalgam: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला संबोधन, कहा-‘आतंकियों ने निर्दोष लोगों को उनके परिवार के सामने मारा’ 

मोदी बोले- 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया

PM Modi on Pakistan: जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोंस ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं, हौसला भी थर्रा गया। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकानें एक प्रकार से ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटीज रही हैं। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं चाहे 9/11हो चाहे लंदन ट्यूब बॉम्बिंग हो या फिर भारत में बड़े आतंकी हमले हों, उन सबके तार इन्हीं आतंक के ठिकानों से जुड़ते रहे हैं। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर्स उजाड़ दिए। इन हमलों में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादियों को मृौत के घाट उतारा गया है।

Read More : PM Modi Full Speech in Hindi: पीएम मोदी ने पाक को चेताया.. कहा, “जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे है, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा”

आतंक के आकाओं को भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया- मोदी

आतंक के बहुत सारे आका बीते ढाई तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे। जो भारत के खिलाफ साजिशें करते थे। उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया। साथियों भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था। हताशा में घिर गया था। बौखला गया था। इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया, आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया।

पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधन में क्या कहा?

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की नई आतंक विरोधी नीति बताया और तीन बड़े संदेश दिए – हम हमला सहेंगे नहीं, न्यूक्लियर धमकी अब बर्दाश्त नहीं, और आतंकियों को सरकार से अलग नहीं देखा जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर में क्या कार्रवाई हुई?

इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके जैसे आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।

क्या भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया?

भारत ने सीधे तौर पर आतंकियों को निशाना बनाया, लेकिन क्योंकि पाकिस्तान की सेना और सरकार उनका समर्थन कर रही थी, इसलिए उन्हें भी जवाब मिला।

क्या यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत है?

भारत ने आतंक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केवल आतंकवादियों को निशाना बनाया है, जिसे आत्मरक्षा और वैश्विक आतंकवाद विरोधी रुख का हिस्सा माना जाता है।

आगे भारत का क्या रुख रहेगा?

पीएम मोदी ने कहा है कि भारत हर खतरे का जवाब देगा और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा।