Today Live News and Updates 20th June 2025: सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने ओडिशा में किया रोड शो, करोड़ों के विकास परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्यास

Today Live News and Updates 20th June 2025: सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने ओडिशा में किया रोड शो, करोड़ों के विकास परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्यास

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2025 / 10:11 PM IST
,
Published Date: June 20, 2025 8:41 am IST
Today Live News and Updates 20th June 2025: सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने ओडिशा में किया रोड शो, करोड़ों के विकास परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्यास

Today Live News and Updates 20th June 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भुवनेश्वर में राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वह 18,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

 

 

 

Today Live News and Updates 20th June 2025:  सीवान, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल, रेल और बिजली क्षेत्र सहित कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और विकास कार्यों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार बिहार के सिवान में 6,000 करोड़ रुपए से अधिक की जल, बिजली और रेल क्षेत्र से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

Today Live News and Updates 20th June 2025: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार यानी आज से तीन राज्यों का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह बिहार और ओडिशा में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। आज बिहार के सीवान में PM आवास योजना की पहली किस्त सौंपेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे PM मोदी आज ओडिशा में रोड शो करेंगे। वहीं, आज भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

PM Narendra Modi on a three-state tour from today

प्रधानमंत्री ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। बयान में कहा गया है कि सिवान में वह 400 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली नई वैशाली-देवरिया रेल लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे और इस मार्ग पर एक नयी ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।

Today Live News and Updates 20th June 2025: इसी तरह प्रधानमंत्री 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।जानकारी के मुताबिक वह विशाखापत्तनम के समुद्र तट पर लगभग पांच लाख प्रतिभागियों के साथ तय योग के आसन करेंगे। इसी के साथ देश भर में 3.5 लाख से अधिक स्थानों पर एक साथ योग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

इस वर्ष, मायगॉव और मायभारत जैसे मंचों पर विशेष प्रतियोगिताएं, जैसे कि परिवार के साथ योग और योग अनप्लग्ड के तहत युवा-केंद्रित पहल शुरू की गई हैं, जिससे जन भागीदारी को बढ़ावा मिल रहा है।