70 हजार युवाओं को मिला सरकारी नौकरी, पीएम मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र
70 हजार युवाओं को मिला सरकारी नौकरी, पीएम मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र! PM Modi distributed appointment letters to 70 thousand youth
रायपुर। PM Modi distributed appointment letters to 70 thousand youth रोजगार मेला के तहत पीएम मोदी ने आज 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे हैं। इन युवाओं को सरकार ने विभिन्न विभागों में नौकरियां दी है। पीएम मोदी ने आज सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं।
PM Modi distributed appointment letters to 70 thousand youth इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ये अभियान अपने आप में अभूतपूर्व है। प्रतियोगी परीक्षा को पारदर्शी बनाया गया है। ये सभी युवा चुनौती के बावजूद अर्थव्यवस्था को ऊंचाई पर पहुंचा रहे हैं। हमारे प्रयास से निजी सेक्टरों में रोजगार के अवसर पैदा हुए। भारत अभी ज्यादा स्थिर और ज्यादा मजबूत स्थिति में है।
आपको बता दें कि रोजगार मेला केंद्र सरकार की एक खास पहल है, जिसके तहत जल्द और बिना परेशानी के अप्वॉइंटमेंट लेटर दिए जाते हैं। सरकार को उम्मीद है कि रोजगार मेला आने वाले समय में रोजगार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
आज भारत एक दशक पहले की तुलना में ज्यादा स्थिर, ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा मजबूत देश है। राजनीतिक भ्रष्टाचार, योजनाओं में गड़बड़ी और जनता-जनार्दन के धन का दुरूपयोग पुरानी सरकारों में यही पहचान बन गई थी। आज भारत सरकार की पहचान उसके निर्णायक फैसलों से होती है। आज भारत सरकार की पहचान… pic.twitter.com/ASqW24XJAx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023

Facebook



