मोदी ने अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
मोदी ने अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
अयोध्या (उप्र), 30 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्र व राज्य सरकार की 46 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इस दौरान शंखनाद की ध्वनि और ‘राम राम-जय जय राजा राम’ भजन से वातावरण गूंज उठा।
इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4,600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण अयोध्या में आधुनिक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास करना, कनेक्टिविटी में सुधार करना और शहर के समृद्ध इतिहास व विरासत के अनुरूप नागरिक सुविधाओं को पुनर्जीवित करना है।
इस बीच, अयोध्या के समग्र विकास के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों पर लघु फिल्म भी दिखाई गयी।
भाषा आनन्द गोला
गोला

Facebook



