प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन किया
Modified Date: August 22, 2025 / 03:43 pm IST
Published Date: August 22, 2025 3:43 pm IST

(फोटो के साथ)

बेगूसराय/मोकामा (बिहार), 22 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में गंगा नदी पर बने 1.86 किलोमीटर लंबे औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर 1,870 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित इस पुल के जरिये पटना के मोकामा और बेगूसराय के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा।

 ⁠

पुल के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को बिहार में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी की।

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री पुल पर खड़े हुए और अपना गमछा लहराकर लोगों का अभिवादन किया।

यह पुल पुराने दो लेन वाले जर्जर रेल-सह-सड़क पुल ‘राजेन्द्र सेतु’ के समानांतर बनाया गया है, जो कि काफी खराब स्थिति में है और इस कारण भारी वाहनों को अपना मार्ग बदलना पड़ता है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नये पुल से उत्तर बिहार (बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया) और दक्षिण बिहार (शेखपुरा, नवादा और लखीसराय) के बीच यात्रा करने वाले भारी वाहनों के लिए 100 किलोमीटर से अधिक की अतिरिक्त यात्रा दूरी कम हो जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे क्षेत्र के अन्य भागों में यातायात जाम को कम करने में भी मदद मिलेगी, क्योंकि इन वाहनों को रास्ता बदलकर जाना पड़ता था।’’

यह पुल आसपास के क्षेत्रों, विशेषकर उत्तर बिहार के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा, जो विभिन्न वस्तुओं के लिए दक्षिण बिहार और झारखंड पर निर्भर हैं।

इससे प्रसिद्ध तीर्थस्थल सिमरिया धाम तक भी बेहतर संपर्क सुविधा उपलब्ध होगी, जो प्रसिद्ध कवि दिवंगत रामधारी सिंह दिनकर की जन्मस्थली भी है।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में