पीएम मोदी ने घोघा-दाहेज रो-रो फेरी का किया उद्धाटन, 310 किमी की दूरी रह जाएंगी 30

पीएम मोदी ने घोघा-दाहेज रो-रो फेरी का किया उद्धाटन, 310 किमी की दूरी रह जाएंगी 30

  •  
  • Publish Date - October 22, 2017 / 09:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

 

जैसे-जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है देश के दिग्गजों का रूख गुजरात की ओर होता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर अपने गृहराज्य के दौरे पर पहंुचे। पीएम मोदी आज के दौरे में सबसे पहले भावनगर पहुंचे। जहां उन्होंने भावनगर जिले में घोघा और भरूच में दाहेज के बीच 615 करोड़ रुपये की रोल ऑन, रोल ऑफ नौका सेवा के पहले चरण का शुभारंभ किया।

पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नए संकल्प के साथ नए भारत, नए गुजरात की दिशा में अनमोल उपहार है घेंधा की धरती से पूरे हिन्दुस्तान को मिल रहा है. यह भारत ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट हैं। यहां आपको बता दें कि फिलहाल दोनों शहरों के बीच की दूरी 310 किलोमीटर है और इस नौका सेवा से यह दूरी महज 30 किलोमीटर रह जाएगी।