PM Modi in Telangana: PM नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी को घेरा, कहा- मोदी इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे…

PM Modi in Telangana: पीएम नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी को घेरा, कहा- मोदी भी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 02:20 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 02:20 PM IST

PM Modi in Telangana: वारंगल। देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर दिग्गजों का धुआंधार प्रचार प्रसार चल रहा है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के दौरे पर हैं। यहाँ उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया और कई सवाल दागे। इसके अलावा पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी को भी घेरा। पीएम मोदी ने कहा कि शहजादे आपको जवाब देना पड़ेगा। मेरा देश त्वचा के रंग के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। मेरे देशवासियों का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। मोदी भी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Read more: Lok Sabha Election 2024: ‘ज्योत्सना महंत की हार दिखाई दे रही है…’, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर प्रदेश महामंत्री का पलटवार 

वहीं पीएम मोदी ने कांग्रेस झूठ की कितनी बड़ी मास्टर है तेलंगाना से बेहतर कौन जानेगा? कांग्रेस ने अपनी सबसे बड़ी नेता के जन्मदिन से पहले किसानों का कर्ज़ माफ करने का वादा किया था। इन्होंने झूठ बोला या नहीं? अब ये लोग 15 अगस्त तक अपने वादे टाल रहे हैं ताकि लोकसभा का चुनाव खत्म हो जाए फिर वे अपने हाथ ऊपर कर दें…क्या ये आपसे धोखा नहीं है?…ये लोग सनातन को गाली देने वाले लोग हैं।

Read more: CG Board Result 2024: इंतजा़र हुआ खत्म, इस तारीख को जारी होंगे 10-12वीं के रिजल्ट 

PM Modi in Telangana: इसके अलावा BRS की सच्चाई भी SC, ST, OBC समाज को धोखा देने की है। BRS ने 2014 में आपसे वादा किया था कि वो सरकार में आई तो दलित मुख्यमंत्री बनाएंगी। BRS ने दलित बंधु योजना के नाम पर भी आपका भरोसा तोड़ा। यही BRS है जिसने तुष्टीकरण की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए मुस्लिम IT पार्क बनाने की बात कही थी। मोदी ने आगे कहा कि आजकल आप देख रहे हैं कि दुनिया में हर तरफ अस्थिरता है, अशांति है, संकट है। ऐसे में क्या देश की कमान ग़लत हाथों में दी जा सकती है? इसलिए देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो