PM Modi Jammu Kashmir Visit: कश्मीर की वादियों में तिरंगे के साथ पीएम मोदी की चहलकदमी! चिनाब पुल पर फहराया तिरंगा, दिखी भारत की बुलंद ताकत

कश्मीर की वादियों में तिरंगे के साथ पीएम मोदी की चहलकदमी...PM Modi Jammu Kashmir Visit: PM Modi's walk with the tricolour in the valleys

PM Modi Jammu Kashmir Visit: कश्मीर की वादियों में तिरंगे के साथ पीएम मोदी की चहलकदमी! चिनाब पुल पर फहराया तिरंगा, दिखी भारत की बुलंद ताकत

PM Modi Jammu Kashmir Visit | Image Source | IBC24

Modified Date: June 6, 2025 / 07:26 pm IST
Published Date: June 6, 2025 7:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कश्मीर की वादियों में तिरंगे के साथ मोदी की चहलकदमी,
  • चिनाब पुल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फहराया तिरंगा,
  • चिनाब पुल पर दिखी भारत की बुलंद ताकत- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,

जम्मू-कश्मीर: PM Modi Jammu Kashmir Visit: जम्मू-कश्मीर की ऊँचाइयों में बना चिनाब रेल पुल अब पूरी तरह से तैयार है और इस पर तिरंगा शान से लहरा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक क्षण पर देशवासियों को बधाई देते हुए इसे भारत की महत्वाकांक्षा और क्रियान्वयन की क्षमता का प्रतीक बताया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा की चिनाब रेल पुल पर तिरंगा लहरा रहा है! यह बेहद गर्व की बात है कि यह पुल महत्वाकांक्षा और क्रियान्वयन का सहज मिश्रण है जो सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में भविष्य के बुनियादी ढांचे के निर्माण की भारत की बढ़ती क्षमता को दर्शाता है।

Read More : Raipur Crime News: अंडे के ठेले से BMW तक! करणी सेना अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर का काला कारोबार बेनकाब, परिवार समेत FIR दर्ज

PM Modi Jammu Kashmir Visit: बता दें की जम्मू-कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का उद्घाटन और कटरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा लेकर चहलकदमी की। यह क्षण न केवल भारत के विकास का उद्घोष करता है बल्कि पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया के लिए एक स्पष्ट और दृढ़ संदेश भी है नया भारत अब अडिग है आत्मनिर्भर है और हर चुनौती का सामना करने को तैयार है।

Read More : Instagram Abuse Case: सोशल मीडिया पर हसीन की गंदी हरकतें! इंस्टाग्राम पर अश्लील स्टेटस डाल युवती को किया बदनाम, अब आरोपी सलाखों के पीछे

PM Modi Jammu Kashmir Visit: इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे आर्क ब्रिज चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने अंजी पुल का उद्घाटन किया और कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर एक नए युग की शुरुआत की जो कश्मीर घाटी को भारत के अन्य हिस्सों से हर मौसम में रेल मार्ग से जोड़ने में सक्षम होगी। प्रधानमंत्री का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद उनकी पहली कश्मीर यात्रा है। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर को 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।