PM Modi Meeting Today | Image Source | IBC24
नई दिल्ली: PM Modi Meeting Today: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर के बाद देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, थल सेना, वायु सेना और नौसेना के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए।
PM Modi Meeting Today: बैठक का उद्देश्य सीमाओं पर मौजूदा हालात की समीक्षा करना और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करना बताया जा रहा है। सुरक्षा से जुड़े शीर्ष अधिकारी प्रधानमंत्री को सीमा पर शांति बहाली के प्रयासों, खुफिया रिपोर्ट्स और सेना की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं।