प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की
Modified Date: June 25, 2024 / 04:02 pm IST
Published Date: June 25, 2024 4:02 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और इस दौरान दोनों ने राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की। मुझे दशकों तक उनके साथ काम करने का अवसर मिला है और भारत की प्रगति के लिए उनके ज्ञान और जुनून की हमेशा प्रशंसा की है।’’

उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘वेंकैया नायडू ने हमारे तीसरे कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।’’

 ⁠

नायडू ने भी ‘एक्स’ पर मुलाकात के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने उनसे त्यागराज मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी।’’

नायडू ने बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘हमारी बातचीत में, हमने राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।’’

पूर्व उपराष्ट्रपति ने लिखा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में उनके नेतृत्व में भारत गौरव की नई ऊंचाइयों को छुएगा।’’

नायडू भारत के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में 11 अगस्त, 2017 से 10 अगस्त, 2022 तक इस पद पर रहे हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में