PM Modi In Virbhadra Temple : पीएम मोदी ने वीरभद्र मंदिर में की पूजा-अर्चना, रंगनाथ रामायण के छंदों और कठपुतली शो का लिया आनंद
PM Modi In Virbhadra Temple : पीएम मोदी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक छह दिन पहले मंगलवार को वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की।
PM Modi In Virbhadra Temple
नई दिल्ली : PM Modi In Virbhadra Temple : पीएम नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश दौरे पर थे। इस दौरान पीएम मोदी ने लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर का दौरा किया। पीएम मोदी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक छह दिन पहले मंगलवार को वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। वीरभद्र मंदिर, रामायण की कथा में डूबा हुआ, महान सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व का स्थल है। अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और तेलुगु में महाकाव्य की प्रस्तुति के साथ ही रंगनाथ रामायण के छंदों को सुना।
पीएम मोदी ने सुने रंगनाथ रामायण के छंद
PM Modi In Virbhadra Temple : बता दें कि, पीएम मोदी ने हाल ही में नासिक में श्री काला राम मंदिर और गोदावरी नदी के किनारे स्थित पंचवटी के ऐतिहासिक स्थल की यात्रा की थी और इसके बाद वीरभद्र मन्दिर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रार्थना की और भगवान राम के अयोध्या आगमन से संबंधित छंदों में डूब गए, जो मराठी में वर्णित हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi visited and offered prayers at the Veerbhadra Temple in Lepakshi, Andhra Pradesh. pic.twitter.com/ipvU6Mnibx
— ANI (@ANI) January 16, 2024
गुरुवयूर मंदिर में पूजा करेंगे पीएम
PM Modi In Virbhadra Temple : बुधवार को पीएम मोदी केरल के गुरुवयूर मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। अपनी आध्यात्मिक व्यस्तताओं के अलावा, प्रधानमंत्री पलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन भी करेंगे।
At the Veerbhadra Temple, Lepakshi, heard the Ranganatha Ramayana and also saw a puppet show on the Ramayan. pic.twitter.com/PGOdJ3zmDz
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2024

Facebook



