पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को दी श्रद्धांजलि, लाल बहादुर शास्त्री की सादगी को किया याद

पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को दी श्रद्धांजलि, लाल बहादुर शास्त्री की सादगी को किया याद

  •  
  • Publish Date - October 2, 2020 / 04:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 151वीं जयंती पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित कर बयान दिया कि उनके जीवन एवं विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

पढ़ें- IBC24 का सफर.. बेमिसाल 12 साल, सभी दर्शकों का आभार-धन्यवाद

प्रधानमंत्री मोदी ने कामना की कि समृद्ध और दयालु भारत बनाने में बापू के आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते रहें। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री उनके स्मारक राजघाट भी गए।

पढ़ें- राहुल-प्रियंका गांधी सहित 153 कांग्रेस नेताओं के खि…

पढ़ें- कांग्रेस ने 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए तैयार किए 28 वचन, संविदा नियुक्ति 

मोदी ने ट्वीट किया, ‘हम गांधी जयंती के अवसर पर अपने प्रिय बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और महान विचारों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कामना करते हैं कि समृद्ध और दयालु भारत बनाने में बापू के आदर्श हमारा मार्गदर्शन करते रहें।‘

पढ़ें- उड़ता रायपुर! दो बड़े कोकीन सप्लायर चढ़े पुलिस के ह…

पीएम मोदी ने आगे बयान दिया है कि लाल बहादुर शास्त्री जी विनम्र और दृढ़ थे। उन्होंने सादगी को महत्व दिया और हमारे राष्ट्र के कल्याण के लिए जीया। हम उनकी जयंती पर उन्हें भारत के लिए किए गए हर काम के लिए कृतज्ञता की भावना के साथ याद करते हैं।