प्रधानमंत्री मोदी ने टैगोर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने टैगोर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री मोदी ने टैगोर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Modified Date: May 9, 2025 / 03:26 pm IST
Published Date: May 9, 2025 3:26 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यों के जरिए मानवतावाद पर जोर दिया और लोगों में राष्ट्रवाद की भावना प्रज्वलित की।

कवि, नाटककार, संगीतकार, दार्शनिक व लघु कथाकार टैगोर को 1913 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। उन्हें भारत की साहित्यिक व सांस्कृतिक आत्मा को स्वरूप देने के लिए याद किया जाता है। उन्होंने अपने कार्यों के जरिये मानवतावाद पर जोर दिया और लोगों में राष्ट्रवाद की भावना जगाई।”

 ⁠

प्रधानमंत्री ने कहा, “शिक्षा और अध्ययन के प्रति उनके प्रयास भी बहुत प्रेरणादायक हैं।”

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में