PM Modi Popularity Index: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी को सबसे ज्यादा चाहते हैं लोग, भाजपा शासित राज्य में ही सबसे ज्यादा नाराजगी?
PM Modi Popularity Index: राज्यवार सर्वे में आए तथ्य के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा 93.3 प्रतिशत पसंद करने वाले लोग छत्तीसगढ़ में हैं। सर्वे में हिस्सा लेने वाले छत्तीसगढ़ के मात्र 6.7 प्रतिशत लोगों ने ही पीएम मोदी के प्रति संतुष्ठ नजर नहीं आ रहे हैं।
PM Modi will celebrate Choti Diwali in Ayodhya
पीएम मोदी की लोकप्रियता हर राज्य में 60 प्रतिशत से अधिक
सबसे कम 64.2% भाजपा शासित राज्य गोवा में
सबसे ज्यादा 93.3% लोग पीएम के मुरीद छत्तीसगढ़ में
PM Modi Popularity Index: नई दिल्ली। देश में लगातार मोदी 8 वर्षों से अधिक समय से शासन कर रहे हैं, लेकिन उनके प्रति लोगों का लगाव है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा। यह बात न्यूज एजेंसी के सर्वेक्षण में सामने आयी है। राज्यवार सर्वे में आए तथ्य के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा 93.3 प्रतिशत पसंद करने वाले लोग छत्तीसगढ़ में हैं। सर्वे में हिस्सा लेने वाले छत्तीसगढ़ के मात्र 6.7 प्रतिशत लोगों ने ही पीएम मोदी के प्रति संतुष्ठ नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं सबसे ज्यादा 35.8 प्रतिशत गोवा के लोगों ने पीएम के खिलाफ नाराजगी जताई है। यानि के भाजपा शासित राज्य गोवा में 64.2 प्रतिशत लोग ही पीएम मोदी से खुश हैं। यह आंकड़ा देश के अन्य सभी राज्यों के मुकाबले सबसे कम है।
read more: आज बंद रहेगी बिजली… इस वजह से शहर के कई क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी बिजली सप्लाई
इन राज्यों में पीएम मोदी से सबसे ज्यादा खुश
पीएम मोदी को सबसे ज्यादा पसंद करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ के बाद दिल्ली 91.4 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है, पश्चिम बंगाल 90.2 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है, असम 90 प्रतिशत के साथ चौथे और हिमाचल प्रदेश 88.8 प्रतिशत पाचवें नंबर पर है। यानी दिल्ली में 8.6 प्रतिशत, प. बंगाल में 9.8 प्रतिशत, असम में 10 प्रतिशत जबकि हिमाचल प्रदेश में 11.2 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के प्रति नाराजगी जाहिर की है।
PM Modi Popularity Index: पीएम से सबसे ज्यादा नाखुश पांच राज्य
वहीं पीएम मोदी से सबसे ज्यादा नाराजगी जाहिर करने वाले राज्यों में 35.8 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर गोवा, 30.3 प्रतिशत के साथ पंजाब दूसरे स्थान पर, 28.5 प्रतिशत के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर, 25.9 प्रतिशत के साथ झारखंड चौथे और 25.6 प्रतिशत के साथ कर्नाटक पांचवें नंबर पर है। यानी गोवा में 64.2 प्रतिशत, पंजाब में 69.7 प्रतिशत, तमिलनाडु में 71.5 प्रतिशत, झारखंड में 74.1 प्रतिशत और कर्नाटक में 74.4 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री मोदी को पसंद करते हैं।


Facebook


