PM Modi Popularity Index: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी को सबसे ज्यादा चाहते हैं लोग, भाजपा शासित राज्य में ही सबसे ज्यादा नाराजगी?

PM Modi Popularity Index: राज्यवार सर्वे में आए तथ्य के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा 93.3 प्रतिशत पसंद करने वाले लोग छत्तीसगढ़ में हैं। सर्वे में हिस्सा लेने वाले छत्तीसगढ़ के मात्र 6.7 प्रतिशत लोगों ने ही पीएम मोदी के प्रति संतुष्ठ नजर नहीं आ रहे हैं।

PM Modi Popularity Index: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी को सबसे ज्यादा चाहते हैं लोग, भाजपा शासित राज्य में ही सबसे ज्यादा नाराजगी?

PM Modi will celebrate Choti Diwali in Ayodhya

Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: October 19, 2022 10:07 am IST

पीएम मोदी की लोकप्रियता हर राज्य में 60 प्रतिशत से अधिक

सबसे कम 64.2% भाजपा शासित राज्य गोवा में
सबसे ज्यादा 93.3% लोग पीएम के मुरीद छत्तीसगढ़ में

PM Modi Popularity Index: नई दिल्ली। देश में लगातार मोदी 8 वर्षों से अधिक समय से शासन कर रहे हैं, लेकिन उनके प्रति लोगों का लगाव है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा। यह बात न्यूज एजेंसी के सर्वेक्षण में सामने आयी है। राज्यवार सर्वे में आए तथ्य के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा 93.3 प्रतिशत पसंद करने वाले लोग छत्तीसगढ़ में हैं। सर्वे में हिस्सा लेने वाले छत्तीसगढ़ के मात्र 6.7 प्रतिशत लोगों ने ही पीएम मोदी के प्रति संतुष्ठ नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं सबसे ज्यादा 35.8 प्रतिशत गोवा के लोगों ने पीएम के खिलाफ नाराजगी जताई है। यानि के भाजपा शासित राज्य गोवा में 64.2 प्रतिशत लोग ही पीएम मोदी से खुश हैं। यह आंकड़ा देश के अन्य सभी राज्यों के मुकाबले सबसे कम है।

read more:  आज बंद रहेगी बिजली… इस वजह से शहर के कई क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी बिजली सप्लाई

इन राज्यों में पीएम मोदी से सबसे ज्यादा खुश

पीएम मोदी को सबसे ज्यादा पसंद करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ के बाद दिल्ली 91.4 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है, पश्चिम बंगाल 90.2 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है, असम 90 प्रतिशत के साथ चौथे और हिमाचल प्रदेश 88.8 प्रतिशत पाचवें नंबर पर है। यानी दिल्ली में 8.6 प्रतिशत, प. बंगाल में 9.8 प्रतिशत, असम में 10 प्रतिशत जबकि हिमाचल प्रदेश में 11.2 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के प्रति नाराजगी जाहिर की है।

 ⁠

read more: Fake mawa: त्योहारी सीजन में मार्केट में आने लगा नकली मावा, पुलिस ने यात्री बस से पकड़ा 15 क्विलंटल से भी ज्यादा का नकली मावा

PM Modi Popularity Index: पीएम से सबसे ज्यादा नाखुश पांच राज्य

वहीं पीएम मोदी से सबसे ज्यादा नाराजगी जाहिर करने वाले राज्यों में 35.8 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर गोवा, 30.3 प्रतिशत के साथ पंजाब दूसरे स्थान पर, 28.5 प्रतिशत के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर, 25.9 प्रतिशत के साथ झारखंड चौथे और 25.6 प्रतिशत के साथ कर्नाटक पांचवें नंबर पर है। यानी गोवा में 64.2 प्रतिशत, पंजाब में 69.7 प्रतिशत, तमिलनाडु में 71.5 प्रतिशत, झारखंड में 74.1 प्रतिशत और कर्नाटक में 74.4 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री मोदी को पसंद करते हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com