PM Modi Road Show LIVE: जयपुर पहुंचे पीएम मोदी, खुली जीप में मारी एंट्री, मोदी- मोदी जयकारों से गूंजा प्रांगण
Fifth installment of Ladli Behna Yojana
PM Modi Road Show LIVE: जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे के दौरे पर हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित करने धानक्या के लिए रवाना हो गए। पीएम की सभा में खुली जीप से एंट्री हुई। सभा में मंच के सामने सड़क से पीएम प्रवेश किया। दोनों ओर हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मोदी मोदी के नारे लग रहे थे।बता दें कि आने वाले कुछ माह के अंदर ही तीन राज्यों मे चुनाव होने वाले हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और राजस्थान में। इसी को लेकर सभी पार्टियां एड़ी से चोटी तक का जोड़ लगा रही हैं।
गहलोत सरकार ने 5 साल बर्बाद किएः मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला, पीएम ने कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान की जनता के 5 साल का महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए हैं। अब जनता ने भाजपा को लाना तय कर लिया है। राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा।
पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक परिवार का महिमामंडन करने में लगी है। कांग्रेस भारत में भ्रष्ट तंत्र को पोषित करने में लगी हुई है। कांग्रेस जंग लगे लोहे की तरह है, जो बारिश में रखने पर सड़ जाता है। अब कांग्रेस में न तो देशहित को देखने की क्षमता है और न ही समझने की है।

Facebook



