PM मोदी बोले – विपक्ष ने अपनी एक ही पहचान बना ली है, हमें गाली देना और नीचा दिखाना…
PM मोदी बोले - विपक्ष ने अपनी एक ही पहचान बना ली : PM Modi said - The opposition has made its own identity, abusing and humiliating us...
नई दिल्ली । दिल्ली के अशोका होटल में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस में शामिल 38 दलों की मीटिंग हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा राजनीति में प्रतिस्पर्धा हो सकती है लेकिन शत्रुता नहीं होती लेकिन आज विपक्ष ने अपनी एक ही पहचान बना ली है, हमें गाली देना, हमें नीचा दिखाना। बावजूद इसके हमने देश को दलों के हित से उपर रखा है। यह NDA सरकार ही है जिसने प्रनब मुखर्जी को भारत रत्न दिया, हमने मुलायम सिंह यादव, शरद पवार, गुलाम नबी आज़ाद जैसे अनेक नेताओं को पद्म सम्मान दिया।
यह भी पढ़े : NDA में कोई दल छोटा या बड़ा नहीं, पीएम बोले – हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की…
एक तरह से NDA अटल जी की एक ओर विरासत है जो हमें जोड़े हुए है। NDA के निर्माण में आडवाणी जी ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी और वो आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में NDA के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं, ये 25 वर्ष देश की प्रगति को गति देने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे हैं।
#WATCH राजनीति में प्रतिस्पर्धा हो सकती है लेकिन शत्रुता नहीं होती लेकिन आज विपक्ष ने अपनी एक ही पहचान बना ली है, हमें गाली देना, हमें नीचा दिखाना। बावजूद इसके हमने देश को दलों के हित से उपर रखा है। यह NDA सरकार ही है जिसने प्रनब मुखर्जी को भारत रत्न दिया, हमने मुलायम सिंह यादव,… pic.twitter.com/lTdLKeCymS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023

Facebook



