PM Modi And Trump Talk Over Phone: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात करके गदगद हुए पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

PM Modi And Trump Talk Over Phone: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात करके गदगद हुए पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

PM Modi And Trump Talk Over Phone: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात करके गदगद हुए पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

Donald Trump on Tariffs Charge | Source : ANI

Modified Date: January 27, 2025 / 09:29 pm IST
Published Date: January 27, 2025 9:23 pm IST

नयी दिल्ली: PM Modi And Trump Talk Over Phone प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फोन पर बातचीत की और इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों को और आगे ले जाने के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बातचीत के बाद कहा कि दोनों पक्ष परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Read More: Rewa Viral Video: तिरंगा यात्रा के नाम पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन, खुलेआम फायरिंग कर सोशल मीडिया में वायरल किया वीडियो 

PM Modi And Trump Talk Over Phone प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “अपने मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण तथा वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।”

 ⁠

Read More: Amit Shah in Mahakmbh: गृहमंत्री अमित शाह ने प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर लगाई पुण्य की डुबकी, सीएम योगी और बाबा रामदेव भी रहे मौजूद 

आपको बता दें कि ट्रंप के अमेरिकी चुनाव में शानदार जीत के बाद पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बात की थी। ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था कि मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। उनकी शानदार जीत पर उनको खूब बधाई दी। टेक्नोलॉजी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत और अमेरिकी रिश्तों को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए एक बार फिर से मिलकर काम करने की उम्मीद है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।