Pahalgam Terrorist Attack Latest News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने शाह से की बात, तुरंत जाने को कहा जम्मू कश्मीर
Pahalgam Terrorist Attack Latest News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने शाह से की बात, तुरंत जाने को कहा जम्मू कश्मीर
Pahalgam Terrorist Attack Latest News | Photo Credit: IBC24
- 1 पर्यटक की मौत, 12 घायल – सभी अनंतनाग अस्पताल में भर्ती।
- कड़ी निंदा करते हुए आतंकियों को न्याय दिलाने का वादा।
- सेना, SOG और CRPF का संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी।
नई दिल्ली: Pahalgam Terrorist Attack Latest News जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद अब सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। हमले के बाद पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।”

Pahalgam Terrorist Attack Latest News आपको बता दें कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा पीएम मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने को भी कहा। जिसके बाद अब गृह मंत्री अमित शाह श्री नगर के लिए रवाना हो गए हैं।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले में 1 पर्यटक की मौत हो गई है। जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद भारतीय सेना विक्टर फोर्स और स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

Facebook



