प्रधानमंत्री मोदी 21 फरवरी को दिल्ली में सोल लीडरशिप सम्मेलन के पहले संस्करण का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी 21 फरवरी को दिल्ली में सोल लीडरशिप सम्मेलन के पहले संस्करण का उद्घाटन करेंगे

  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 08:30 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारत मंडपम में सोल लीडरशिप सम्‍मेलन के पहले संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पीएमओ ने कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे, जबकि भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य भाषण देंगे।

स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (सोल) का यह सम्मेलन 21 से 22 फरवरी तक आयोजित किया गया है।

पीएमओ ने कहा कि इस सम्मेलन में राजनीति, खेल, कला और मीडिया, आध्यात्मिक दुनिया, सार्वजनिक नीति, व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र जैसे विविध क्षेत्रों के नेता अपनी प्रेरक जीवन यात्राएं साझा करेंगे और नेतृत्व से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

बयान में कहा गया कि सम्‍मेलन सहयोग और विचार नेतृत्व के एक इकोसिस्‍टम को बढ़ावा देगा, जिससे युवा दर्शकों को प्रेरित करने के लिए विफलताओं और सफलताओं दोनों से सीखने की सुविधा मिलेगी।

पीएमओ के अनुसार, स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप गुजरात में एक नेतृत्व संस्थान है, जो जनता के सेवकों को जनहित में आगे बढ़ाने में सक्षम बनाएगा।

इसका उद्देश्य औपचारिक प्रशिक्षण के माध्यम से भारत में राजनीतिक नेतृत्व के परिदृश्य को व्यापक बनाना और उन लोगों को शामिल करना है, जो केवल वंशानुगत राजनीति से नहीं, बल्कि सार्वजनिक सेवा के लिए योग्यता, प्रतिबद्धता और जुनून के माध्यम से आगे बढ़ते हैं। सोल आज की दुनिया में नेतृत्व की जटिल चुनौतियों का मार्गनिर्देशन करने के लिए आवश्यक जानकारी, कौशल और विशेषज्ञता लाता है।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप