वाराणसी में बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

वाराणसी में बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

वाराणसी में बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: July 14, 2021 8:01 am IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष’ का उद्घाटन करेंगे, जो प्राचीन शहर काशी की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक प्रस्तुत करेगा।

अधिकारियों ने बताया कि इस सम्मेलन केंद्र में 108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं और इसकी छत शिवलिंग के आकार में बनाई गई है। यह पूरी इमारत रात में एलईडी लाइट से जगमगाएगी। यह दो मंजिला केंद्र सिगरा क्षेत्र में 2.87 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है और इसमें 1,200 लोगों के बैठने की क्षमता है।

अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक संवाद के अवसर प्रदान करना है। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, प्रदर्शनियों, संगीत समारोहों और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उचित जगह है तथा इसके गलियारे को भित्ति चित्रों से सजाया गया है।

 ⁠

‘जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी’ से सहायता प्राप्त ‘वाराणसी इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर’ (वीसीसी) के मुख्य हॉल को जरूरत पड़ने पर छोटे स्थानों में विभाजित किया जा सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी वाराणसी के दौरे में 1,500 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे या उनकी आधारशिला रखेंगे।

भाषा सिम्मी शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में