असम में 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे मोदी : हिमंत

असम में 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे मोदी : हिमंत

असम में 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे मोदी : हिमंत
Modified Date: April 9, 2023 / 10:11 pm IST
Published Date: April 9, 2023 10:11 pm IST

( तस्वीर के साथ )

गुवाहाटी, नौ अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को असम में एम्स और अन्य चार अस्पतालों, ब्रह्मपुत्र नदी पर एक पुल और एक मेथेनॉल संयंत्र सहित करीब 8,500 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

यहां संवाददाता सम्मेलन में शर्मा ने कहा कि मोदी एक दिन के दौरे पर गुवाहाटी आएंगे और उसी दिन वह विभिन्न परियाजनओं का ऑफलाइन तथा ऑनलाइन उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘‘वह पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर गुवाहाटी हवाई अड्डा पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से आईआईटी गुवाहाटी जाएंगे। वहां से वह एम्स परिसर पहुंचकर उसका उद्घाटन करेंगे। एम्स का निर्माण कार्य लगभग 85 फीसदी पूरा हो गया है और बचा हुआ काम समय के साथ पूरा हो जाएगा।’’

केन्द्र सरकार 1,123 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का निर्माण करा रही है। इस अस्पताल में 750 बिस्तर और 100 एमबीबीएस सीटें होंगी।

शर्मा ने बताया कि मोदी नलबाड़ी (615 करोड़ रुपये), नौगांव (560 करोड़ रुपये) और कोकराझार (535 करोड़ रुपये) में राज्य सरकार द्वारा बनवाए गए तीन मेडिकल कॉलेजों के परिसरों का एम्स परिसर से ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘इन अस्पतालों में से प्रत्येक में 500 बिस्तर और 100 एमबीबीएस सीटें होंगी। प्रधानमंत्री आईआईटी गुवाहाटी के परिसर में एक रिसर्च अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे। 600 करोड़ रुपये की शुरुआती लागत के साथ आईआईटी गुवाहाटी और असम सरकार इसका विकास करेंगी।’’

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ऑनलाइन 1.1 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य कार्ड का वितरण करेंगे जिसके माध्यम से उन्हें प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का बीमा प्राप्त होगा।

उन्होंने बताया कि आईआईटी गुवाहाटी परिसर से प्रधानमंत्री खानापाड़ा जाएंगे और वहां से फिर श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र पहुंचेंगे जहां वह गुवाहाटी उच्च न्यायालय के हीरक जयंती समारोह के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।’’

शर्मा ने बताया, ‘‘वह करीब 30 मिनट तक कोईनाधारो राजकीय अतिथि गृह में रूकेंगे। शाम करीब चार बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम पहुंचेंगे और तीन परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।’’

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में