PM Modi Visit Gujarat : 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 280 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास, देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

PM Modi Visit Gujarat : 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 280 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास, देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

PM Modi Visit Gujarat : 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 280 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास, देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

Delhi Election Results PM Modi: PM Modi X

Modified Date: October 30, 2024 / 08:10 am IST
Published Date: October 30, 2024 8:10 am IST

अहमदाबाद। PM Modi Visit Gujarat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 अक्टूबर को गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के दौरे के दौरान 284 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं तथा पर्यटक आकर्षणों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। गुजरात राज्य सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक मोदी ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ समारोह में भाग लेने के लिए 30 और 31 अक्टूबर को नर्मदा जिले के एकता नगर का दौरा करेंगे। राज्य सरकार के मुताबिक मोदी 30 अक्टूबर को एकता नगर के अपने दौरे के दौरान एक उप-जिला अस्पताल, स्मार्ट बस स्टॉप, चार मेगावाट की एक सौर परियोजना और दो आईसीयू-ऑन-व्हील्स सहित कई नयी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

read more : MP Weather Update : दस्तक देने को तैयार सर्द हवाएं.. मौसम का बदला मिजाज, रात में बढ़ेगी ठंठ और दिखेगा कोहरे का असर 

PM Modi Visit Gujarat : यातायात प्रबंधन में सुधार और सौंदर्यीकरण के तहत एकता नगर और आसपास के क्षेत्रों में 2.58 करोड़ रुपये की लागत से गोल चक्करों का निर्माण किया गया है। एकता नगर के सौंदर्यीकरण के लिए 24 स्थानों पर प्रसिद्ध मूर्तिकारों द्वारा तैयार की गई 24 मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री बस बे से व्यूपॉइंट-1 और एकता द्वार से श्रेष्ठ भारत भवन (चरण-1) तक के पैदल मार्गों का उद्घाटन करेंगे।

 ⁠

प्रधानमंत्री अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 23.26 करोड़ रुपये की लागत से विकसित चार मेगावाट की सौर परियोजना का उद्घाटन करेंगे। मोदी एकता नगर में 75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मलजल शोधन संयंत्र की आधारशिला रखेंगे, जिससे लगभग 4,000 घरों, सरकारी आवास और अन्य आतिथ्य प्रतिष्ठानों के मलजल का निस्तारण किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री इसके अलावा, अग्निशमन कर्मचारी आवासीय क्वार्टर और सरदार सरोवर बांध अनुभव केंद्र की आधारशिला भी रखेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years