PM Modi Nomination Varanasi : इस शुभ मुहूर्त पर 13 मई को वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे PM मोदी, स्वागत की तैयारी में जुटी भाजपा
इस शुभ मुहूर्त पर 13 मई को वाराणसी से नामांकन दाखिल करेंगे PM मोदी, PM Modi will file nomination in Varanasi in Sarvartha Siddhi Yoga
PM Modi Visit MP
नई दिल्लीः PM Modi Nomination Varanasi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से 13 मई को नामांकन करेंगे। सातवें चरण के तहत यहां वोटिंग होगी। पीएम मोदी के नामांकन को लेकर अब भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम को भव्य बनाने में काशीवासियों की सबसे बड़ी भूमिका होगी। पार्टी की तरफ से बड़ी संख्या में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की तैयारी की जा रही है।
PM Modi Nomination Varanasi मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पीएम मोदी 13 मई को दोपहर 1.30 से 2.30 बजे के बीच सर्वार्थ सिद्धि योग मुहूर्त में नामांकन दाखिल करेंगे। पुष्य नक्षत्र में उस दिन शिव और शक्ति दोनों के संयोग का अच्छा योग बन रहा है। मोदी बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि, पार्टी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। 2014 में उन्होंने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा था।

Facebook



