PM मोदी का दो दिवसीय ओडिशा दौरा.. आज करेंगे 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

PM Modi Visit Odisha : PM मोदी बुधवार शाम आंध्र प्रदेश से विशेष विमान से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।

PM मोदी का दो दिवसीय ओडिशा दौरा.. आज करेंगे 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

LIC Bima Sakhi Yojana Latest Update | Photo Source : File

Modified Date: January 9, 2025 / 07:13 am IST
Published Date: January 9, 2025 7:13 am IST

भुवनेश्वर। PM Modi Visit Odisha : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे के तहत भुवनेश्वर पहुंच गए हैं। वह आज 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। मोदी बुधवार शाम आंध्र प्रदेश से विशेष विमान से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल और अन्य ने उनका स्वागत किया।

read more : BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी क्यों नहीं हुई जिलाध्यक्षों की सूची? कहां फंसा पेंच? प्रदेश कार्यालय से जारी नहीं होगी लिस्ट, जानें क्यों.. 

कड़ी सुरक्षा के बीच मोदी का काफिला राजभवन की ओर बढ़ा, जबकि प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग खड़े थे। मोदी का काफिला सड़क से गुजरा तो लोक कलाकारों ने प्रस्तुति दी और आठ अलग-अलग जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सड़क किनारे स्थित पेड़ों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और कल प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

 ⁠

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जनवरी को समापन भाषण देंगी। वह प्रवासी भारतीय सदस्यों को उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025 प्रदान करेंगी।

उल्लेखनीय है कि 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) की मेजबानी करने के लिए ओडिशा पहली बार पूरी तरह तैयार है। 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन ओडिशा सरकार के सहयोग से 8 से 10 जनवरी तक भुवनेश्वर में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में सात हजार से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years