PM Narendra Modi mother Heeraben taken to hospital for treatment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल

PM Narendra Modi mother Heeraben : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता

Edited By :   Modified Date:  December 28, 2022 / 01:44 PM IST, Published Date : December 28, 2022/1:44 pm IST

अहमदाबाद: PM Narendra Modi mother Heeraben : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि, इसी साल जून महीने में हीराबेन ने अपना 100 वां जन्मदिन मनाया था। तब पीएम मोदी ने उनके पैर धोए थे और उनसे आशीर्वाद लिया था।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सेंध लगाने की कोशिश! केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी 

कार दुर्घटना में घायल हुए थे पीएम मोदी के छोटे भाई

PM Narendra Modi mother Heeraben : इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। खबरों के मुताबिक, वह अपने बेटे, बहू और पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे, जब उनकी मर्सिडीज बेंज कार कर्नाटक के मैसूरु के पास डिवाइडर से टकरा गई। प्रह्लाद मोदी को उनके परिवार के साथ इलाज के लिए जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि, कहा जा रहा है कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं और फिलहाल वे सुरक्षित हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers