PM Modi Proffessional Talk: रजनीकांत से लेकर रणबीर कपूर तो दीपिका पादुकोण तक होंगे PM मोदी के साथ Online.. टॉप प्रोफेशनल्स से होगी सीधी बातचीत..
प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं की रचनात्मकता और उनकी बढ़ती भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत की सृजनात्मक अर्थव्यवस्था तेज़ी से विकसित हो रही है और यह देश को पाँच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
PM Narendra Modi Proffessional Talk || Image- PM.Gov.in
PM Narendra Modi Proffessional Talk: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश और दुनिया के प्रमुख विशेषज्ञों और दिग्गजों के साथ संवाद करेंगे। ये सभी वेव्स शिखर सम्मेलन के सलाहकार बोर्ड का हिस्सा हैं।
इनसे होगी गुफ्तगू
प्रधानमंत्री जिन हस्तियों से चर्चा करेंगे, उनमें गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्य नडेला, फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज चिरंजीवी, मोहनलाल और रजनीकांत, अभिनेता आमिर खान, संगीतकार ए.आर. रहमान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, उद्योगपति मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा और कई अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं।
PM Narendra Modi Proffessional Talk: हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के मनोरंजन और रचनात्मक उद्योगों को एकजुट होकर वैश्विक मंच पर अपनी छवि मजबूत करने का आह्वान किया था। अपने लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में उन्होंने घोषणा की थी कि भारत 5 से 9 फरवरी 2025 तक विश्व ऑडियो-विजुअल मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) की मेजबानी करेगा। यह आयोजन देश के तेजी से उभरते मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए एक नया आयाम स्थापित करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने वेव्स को वैश्विक आर्थिक मंचों, जैसे दावोस सम्मेलन, के समकक्ष बताया और इसे भारत की रचनात्मक क्षमता को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का बेहतरीन अवसर करार दिया। उन्होंने कहा, “विश्वभर के मीडिया और मनोरंजन उद्योग के प्रतिष्ठित नाम इस मंच पर एकत्र होंगे। यह शिखर सम्मेलन भारत को कंटेंट निर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।”
PM Narendra Modi Proffessional Talk: प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं की रचनात्मकता और उनकी बढ़ती भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत की सृजनात्मक अर्थव्यवस्था तेज़ी से विकसित हो रही है और यह देश को पाँच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने बॉलीवुड, क्षेत्रीय सिनेमा, टेलीविजन, एनीमेशन, गेमिंग और मनोरंजन तकनीक से जुड़े सभी हितधारकों को इस महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी के लिए आमंत्रित किया।
WAVES VFX Challenge
The World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES) serves as a premier platform to foster discussions, collaborations, and innovation in the Media & Entertainment (M&E) industry. Organised by the Ministry of Information & Broadcasting, WAVES brings… pic.twitter.com/mZTwgfh85j
— PIB India (@PIB_India) February 7, 2025
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



