First water metro in India: देश की पहली वाटर मेट्रो को आज हरी झंडी दिखाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें कितना होगा किराया और क्या है इसकी खासियत

First water metro in India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली वाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। यह वाटर मेट्रो केरल के कोच्चि

First water metro in India: देश की पहली वाटर मेट्रो को आज हरी झंडी दिखाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें कितना होगा किराया और क्या है इसकी खासियत

First water metro

Modified Date: April 25, 2023 / 10:18 am IST
Published Date: April 25, 2023 10:18 am IST

कोच्चि : First water metro in India : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली वाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। यह वाटर मेट्रो केरल के कोच्चि और आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी। पहले चरण में कोच्चि वॉटर मेट्रो हाई कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल और विट्टिला-कक्कनाड टर्मिनल के बीच शुरू होगी।

यह भी पढ़ें : एक्शन मोड में NIA, PFI के 17 ठिकानों पर एक साथ मारा छापा… 

पीएम मोदी ने दी जानकारी

First water metro in India : पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘कोच्चि के बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण वृद्धि! कोच्चि वाटर मेट्रो राष्ट्र को समर्पित की जाएगी। जिससे कोच्चि के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।’ केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ‘कोच्चि वाटर मेट्रो’ को राज्य की ‘महत्वाकांक्षी परियोजना’ करार दिया, जो बंदरगाह शहर कोच्चि के विकास और वृद्धि को गति देगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Pradeep Mishra Live Today Time: आज से दुर्ग में पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव महापुराण की ​कथा, पंडाल पर सुबह से उमड़ी भीड़

ये है वाटर मेट्रो की खास बातें

First water metro in India : वाटर मेट्रो के लिए बैटरी से चलने वाली हाइब्रिड बोट्स का इस्‍तेमाल किया जाएगा। हर एक मेट्रो में 50 से 100 यात्री सवारी कर सकते हैं। वॉटर मेट्रो पूरी तरह से वातानुकूलित होगी। रोजाना 15 मिनट के अंतराल पर 12 घंटे तक सेवाएं दी जाएंगी। शुरुआत में 23 बोट्स और 14 टर्मिनल के साथ इसकी शुरुआत होगी। यह प्रोजेक्‍ट करीब 1,136 करोड़ रुपये का है।

वॉटर मेट्रो का किराया

First water metro in India : वॉटर मेट्रो का न्यूनतम किराया 20 रुपए होगा। नियमित यात्री होंगे बस या लोकल ट्रेन की तरह साप्ताहिक और मासिक पास भी ले सकते हैं। बता दें, साप्ताहिक किराया 180 रुपए, जबकि मासिक 600 रुपये वहीं, त्रैमासिक किराया 1,500 रुपये होगा। टिकट बुक करने के लिए आप कोच्चि वन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : देर रात रास्ता रोक लड़की को किया प्रपोज, मना करने पर कर दिया बड़ा कांड, जानकर हिल जाएंगे दिमाग के तार 

एक ही कार्ड से दो मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे लोग

First water metro in India : पैसेंजर ‘कोच्चि 1’ कार्ड का इस्ते्माल करके कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो दोनों में यात्रा कर सकते हैं। वे डिजिटल तरीके से भी टिकट बुक कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.