PM Narendra Modi News: पीएम मोदी आज करेंगे दिल्ली बीजेपी के नए कार्यालय का उद्घाटन, हर राज्य और जिले में तैयार किए जा रहे आधुनिक कार्यालय
PM Narendra Modi News: पीएम नरेंद्र मोदी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भाजपा की दिल्ली इकाई के नये कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन करेंगे।
Diwali 2025/ Image Credit: ANI News
- बीजेपी के नए कार्यालय का आज PM मोदी करेंगे उद्घाटन
- दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर राष्ट्रीय कार्यालय के पास है नया ऑफिस
- जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक रहेंगे मौजूद
PM Narendra Modi News:नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नये कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन करेंगे। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को यह जानकारी दी।सचदेवा ने कार्यालय का निर्माण पूरा होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नौ जून 2023 को कार्यालय का ‘भूमि पूजन’ किया था। भाजपा पूरे देश में अपने संगठन के जिलों के कार्यालय बना रही है। हर राज्य और जिले में आधुनिक कार्यालय तैयार किए जा रहे। इस लिस्ट में MP, UP, गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और अन्य राज्य भी शामिल है।
अजमेरी गेट पर खोला गया था पहला कार्यालय
PM Narendra Modi News: सचदेवा ने कहा, “पार्टी की स्थापना के बाद पहला कार्यालय अजमेरी गेट पर खोला गया था। इसके बाद कुछ समय के लिए कार्यालय को रकाबगंज रोड पर स्थानांतरित किया गया और लगभग 35 वर्षों तक 14 पंडित पंत मार्ग पर स्थित कार्यालय से काम किया गया।”
उद्घाटन समोरह में शामिल होंगे कई दिग्गज
PM Narendra Modi News: उन्होंने कहा, “अब पार्टी कार्यालय कल दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित नये भवन में स्थानांतरित हो जाएगा। यह यात्रा संघर्ष से भरी रही है, फिर भी उल्लेखनीय है।” उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के कई नेता और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Facebook



