PM will Inaugurate ESTIC 2025: तीन दिन, एक विज़न और लाख करोड़ का इनोवेशन प्लान, पीएम मोदी का बड़ा दांव, ESTIC 2025 का शुभारंभ आज!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय उभरते विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

PM will Inaugurate ESTIC 2025: तीन दिन, एक विज़न और लाख करोड़ का इनोवेशन प्लान, पीएम मोदी का बड़ा दांव, ESTIC 2025 का शुभारंभ आज!

PM will Inaugurate ESTIC 2025/ imae source: youtube

Modified Date: November 3, 2025 / 11:06 am IST
Published Date: November 3, 2025 7:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन का उद्घाटन
  • PM मोदी सुबह 9.30 बजे भारत मंडपम में करेंगे उद्घाटन
  • अनुसंधान, विकास और नवाचार योजना कोष का भी शुभारंभ

PM will Inaugurate ESTIC 2025: दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय उभरते विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन (Emerging Science and Technology Innovation Conference – ESTIC 2025) का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम का आरंभ सुबह 9:30 बजे होगा, जहां प्रधानमंत्री न केवल सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, बल्कि उपस्थित वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं को संबोधित भी करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा की है। यह सम्मेलन भारत के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

अनुसंधान एवं नवाचार कोष की शुरुआत

PM will Inaugurate ESTIC 2025: इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी देश में अनुसंधान एवं विकास (R&D) के ढांचे को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक लाख करोड़ रुपये के “अनुसंधान विकास एवं नवाचार (RDI) योजना कोष” का शुभारंभ करेंगे। इस कोष का उद्देश्य देश में निजी क्षेत्र द्वारा संचालित अनुसंधान एवं नवाचार इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है, ताकि भारत वैश्विक वैज्ञानिक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बन सके। प्रधानमंत्री की इस पहल से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सरकार और निजी क्षेत्र के बीच साझेदारी को नया आयाम मिलने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे देश में उभरते क्षेत्रों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), सेमीकंडक्टर निर्माण, क्वांटम तकनीक और बायोटेक्नोलॉजी में व्यापक प्रगति होगी।

 ⁠

सम्मेलन में शामिल होंगे देश-विदेश के वैज्ञानिक

PM will Inaugurate ESTIC 2025:यह तीन दिवसीय सम्मेलन 5 नवंबर तक चलेगा। इसमें 3,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें शिक्षा जगत, अनुसंधान संस्थान, उद्योग जगत और सरकारी प्रतिनिधि शामिल हैं। इस आयोजन में नोबेल पुरस्कार विजेता, अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक, नवोन्मेषक (innovators) और नीति निर्माता (policy makers) भी भाग ले रहे हैं।

सम्मेलन में 11 प्रमुख विषयगत क्षेत्रों पर चर्चा होगी

उन्नत सामग्री और विनिर्माण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जैव-विनिर्माण, समुद्री अर्थव्यवस्था, डिजिटल संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर विनिर्माण, उभरती कृषि प्रौद्योगिकियां, ऊर्जा, पर्यावरण और जलवायु, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा तकनीक, क्वांटम विज्ञान और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी।

विज्ञान और उद्योग के बीच सहयोग का मंच

PM will Inaugurate ESTIC 2025:ESTIC 2025 का उद्देश्य देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में साझेदारी, सहयोग और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख वैज्ञानिकों के व्याख्यान, पैनल चर्चा, तकनीकी प्रस्तुतियां और नवाचार प्रदर्शनी (Technology Exhibition) आयोजित की जाएंगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।