धर्म व जाति के नाम पर ध्रुवीकरण उचित नहीं, प्रधानमंत्री खुद देशवासियों से अपील करें: गहलोत

धर्म व जाति के नाम पर ध्रुवीकरण उचित नहीं, प्रधानमंत्री खुद देशवासियों से अपील करें: गहलोत

धर्म व जाति के नाम पर ध्रुवीकरण उचित नहीं, प्रधानमंत्री खुद देशवासियों से अपील करें: गहलोत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: April 3, 2022 7:34 pm IST

बाड़मेर, तीन अप्रैल (भाषा) राजस्थान के करौली में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री को खुद देशवासियों से धर्म और जाति के नाम पर ध्रुवीकरण न करने की अपील करनी चाहिए क्योंकि यह देश हित में नहीं है।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद ध्रुवीकरण का माहौल बन गया है।

गहलोत ने कहा, ‘‘एनडीए सरकार आने के बाद देश, प्रदेश में जो माहौल बन गया है, उसके लिए मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री जी को खुद देशवासियों से अपील करनी चाहिए कि जाति और धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण न तो उचित है, न देशहित में। उसी (ध्रुवीकरण के) कारण जगह-जगह तनाव पैदा होते हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से कल करौली की जो घटना हुई, वह भी आपके सामने है और आज भी ब्यावर में आपस में एक छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो गया। अभी सुबह-सुबह एक और व्यक्ति की हत्या हो गई।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जिस देश में शांति-भाईचारा-सद्भाव का माहौल रहता है, तो वहां विकास का माहौल बनता है, आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।’’ उन्होंने महंगाई और रोजगार की चुनौतियों का भी उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृवत वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि फर्जी मुठभेड़ करना तो बहुत आसान काम है, पर कानून का राज स्थापित रहने से ही देश चलेगा, न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि फर्जी मुठभेड़ के नाम पर तो निर्दोष लोग मारे जा सकते हैं।

गहलोत ने कहा, ‘‘इसलिए कानून कहता है कि चाहे कोई कितना ही बड़ा अपराधी क्यों न हो, भले ही उसे फांसी या आजीवन कारावास की सजा क्यों न हो, लेकिन इससे पहले मुकम्मल तौर पर न्यायिक प्रक्रिया का पालन अवश्य किया जाना चाहिए। तभी कानून का राज स्थापित रहेगा, देश आगे बढ़ेगा। ’’

करौली में हिंसा पर गहलोत ने कहा कि उन्हें जब से यह खबर मिली है, तब से इस बारे में उनकी चिंता बनी हुई है।

गहलोत ने कहा, ‘‘मैंने अभी सुबह पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिये हैं कि इस घटना में शामिल लोगों और उन्हें उकसाने वाली ताकतों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, भले ही वे किसी जाति या समुदाय के हों।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को यह संदेश जाना चाहिए कि राजस्थान में कानून का राज स्थापित रहेगा।

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि इससे बड़ा धोखा देश के साथ कभी हो ही नहीं सकता।

उन्होंने कहा, ‘‘पूरा देश कह रहा था कि पांच राज्यों के चुनाव तक पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ातरी पर रोक है, क्योंकि यदि तेल के दाम बढ़ेंगे तो उन्हें (भाजपा को) चुनाव में नुकसान न हो। अब चुनाव खत्म होते ही ये कीमतें बढ़ने लगीं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि देशवासियों को समझ में आना चाहिए कि इनका (भाजपा का) शासन का तरीका क्या है?

भाषा कुंज बिहारी कुंज बिहारी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में