Pahalgam Terror Attack Update: पहलगाम हमले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस का बड़ा ऐलान, आंतकियों की खबर देने पर मिलेगा 20 लाख

पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया

Pahalgam Terror Attack Update: पहलगाम हमले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस का बड़ा ऐलान, आंतकियों की खबर देने पर मिलेगा 20 लाख
Modified Date: April 24, 2025 / 12:12 am IST
Published Date: April 23, 2025 9:59 pm IST

श्रीनगर: पुलिस ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने में सहायक सूचना देने पर 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विटजरलैंड’ कहे जाने वाले पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें 26 लोग मारे गए। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे।

Read More : DA-DR hike news: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में दो फीसदी का इजाफा, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला 

अनंतनाग पुलिस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस कायरतापूर्ण कृत्य में संलिप्त आतंकवादियों को मार गिराने में सहायक सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।’’ पुलिस ने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इससे पहले दिन में, सुरक्षा एजेंसियों ने इस आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में बुधवार को तीन लोगों के रेखाचित्र (स्केच) जारी किए।

 ⁠

Read More : Pahalgam Terror Attack: रायपुर पहुंचा दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर, परिजनों के साथ ही छलक पड़े मंत्रियों के भी आंसू 

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी संदिग्धों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। उन्होंने बताया कि तीनों आतंकवादियों के ‘कोड’ नाम भी थे – मूसा, यूनुस और आसिफ और ये तीनों पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे। उन्होंने बताया कि हमले में जीवित बचे लोगों की मदद से रेखाचित्र तैयार किए गए थे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।