Lawrence Bishnoi Gang News : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़े तार, पूछताछ में होंगे बड़े खुलासे
Lawrence Bishnoi Gang News : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है।
Gangster Lawrence Bishnoi
नई दिल्ली : Lawrence Bishnoi Gang News : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ये गिरफ्तारी पंजाब और अन्य राज्यों से की है। वहीं एक साथ 7 शूटर्स गिरफ्तार होने के बाद पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी शूटर्स ओर कई आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किए गए शूटर्स के पास से कई हथियार बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब देश में संगठित अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
एनआईए ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ घोषित किया इनाम
Lawrence Bishnoi Gang News : इससे पहले, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने भी शिकंजा कसा था। एनआईए ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। अनमोल बिश्नोई, जिसे भानु के नाम से भी जाना जाता है, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। वह सिंगर-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है और उसके खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अनमोल बिश्नोई ने हाल ही में एक फर्जी पासपोर्ट के माध्यम से देश छोड़ दिया था और वह कथित तौर पर केन्या और कनाडा में देखा गया था। उसने 2021 में जोधपुर जेल में सजा काटी थी और 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा हुआ था।
बाबा सिद्दीकी हत्यकांड में शामिल है अनमोल का नाम
Lawrence Bishnoi Gang News : बता दें कि, बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले की जांच में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि हत्या करने वाले संदिग्धों ने हत्या से पहले अनमोल बिश्नोई से संपर्क किया था। इन संदिग्धों ने एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (स्नैपचैट) के जरिए बातचीत की थी।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की तरह, बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी अनमोल का नेटवर्क प्रमुख भूमिका निभा रहा है। हाल ही में, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Facebook



