Pushpa 2 breaks Baahubali 2 Record| Photo Credit - alluarjunonline instagram
हैदराबाद। Allu Arjun Arrested : एक तरफ सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन फिल्म ‘पुष्पा 2’ धमाल मचा रही है तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में साउथ सुपरस्टार और ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में थिएटर मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
बता दें, महिला अपने पति और बच्चों के साथ फिल्म देखने पहुंची थीं। वहीं, इस केस के लिए अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया था। पुष्पा 2 बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और 4 दिसंबर की रात को फिल्म के पेड प्रीव्यू हुए थे।
अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर अपने फैंस से मिलने पहुंचे थे। वहीं, जब अल्लू अर्जुन के फैंस को पता चला कि एक्टर संध्या थिएटर आ रहे हैं तो वहां फैंस का सैलाब आ गया। इधर, अल्लू अर्जुन के अपनी काल रंग की चमचमाती कार की छत से फैंस को अपनी झलक दिखला रहे थे। वहीं, फैंस की बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने लाठियां बरसायी तो इस महिला की भगदड़ के चलने मौत हो गई थी। यह मामला बीती 4 दिसंबर का है।
#WATCH तेलंगाना: अभिनेता अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के मामले में पूछताछ के लिए हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया है। pic.twitter.com/1fBkQmciNx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2024
अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म “पुष्पा 2” की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे।
हां, अल्लू अर्जुन के साथ ही थिएटर प्रबंधन और मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
हां, अल्लू अर्जुन ने इस मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया था, लेकिन गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया।
संध्या थिएटर में जब अल्लू अर्जुन अपने फैंस से मिलने पहुंचे, तो फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई। पुलिस द्वारा लाठियां चलाने के कारण भगदड़ मच गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किए थे, लेकिन घटनास्थल पर सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण भगदड़ हुई, जिससे यह दुखद घटना घटी।